शनिवार, 21 सितंबर 2013

देहरी


झुक जाता सिर
रखता हूँ जब भी कदम 
देहरी पर 

मां का दुलार 
दादी की नाम आंखे
बाबा के उठे हुए हाथ
आ टिकते सब
बस एक देहरी पर

चल-चलाई आँखों से
विदा करती मां
वापसी की उम्मीद में

हुलास पड़ते ठिठके कदम
लौटते हुए देहरी पर

यह कोई हिस्सा नहीं
घर के भूगोल का
वजूद मेरा
मेरे होने का
मेरे घर का
सब कुछ टिका है
बस एक देहरी पर .

कोई टिप्पणी नहीं: